माउंट एवरेस्ट के शिखर पर भी सीमा की लकीर खींचेगा चीन, बढ़ सकती है टेंशन

माउंट एवरेस्ट के शिखर पर भी सीमा की लकीर खींचेगा चीन, बढ़ सकती है टेंशन

माउंट एवरेस्ट के शिखर पर भी  सीमा की लकीर खींचेगा चीन, बढ़ सकती है टेंशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 10, 2021 12:11 pm IST

बीजिंग, 10 मई (एपी) । चीन दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सीमा रेखा खींचेगा ताकि नेपाल से आने वाले पर्वतरोहियों को अपने इलाके में आने से रोका जा सके। चीन के सरकारी मीडिया ने इस कदम के लिए कोरोना वायरस महामारी को वजह बताया है।

इस कार्य के तिब्बती पर्वतारोहियों का समूह बनाया जाएगा।
Read More: पूर्व मंत्री PC शर्मा ने किया श्मशान-कब्रिस्तान कर्मचारियों का सम्मान, इधर सरकार ने दिए ग्राम-वार्ड स्तर पर क्रायसिस मैजेनमेंट ग्रुप्स का गठन के निर्देश

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन की ओर से पर्वतरोहियों के चोटी पर पहुंचने से पहले रेखा बनाई जाएगी।

 ⁠

हालांकि, आभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन द्वारा यह विभाजन रेखा किस चीज से बनाई जाएगी। उत्तर में चीन की ओर से चोटी की चढ़ाई करने वाले पर्वतरोहियों को इस विभाजन रेखा को पार करने से रोका जाएगा ताकि वे दक्षिण की ओर से चढ़ाई करने वाले किसी व्यक्ति या वस्तु या नेपाली के संपर्क में नहीं आएं।

नेपाल सरकार या पर्वतारोहण अधिकारियों ने इस विभाजन रेखा को लेकर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Read More: खाली मिला स्विमिंग पूल तो बंदरों ने लगाई शानदार डाइव, तैराकी देखकर हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते नेपाल और चीन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी थी लेकिन इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल ने 408 विदेशियों को माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने की अनुमति दी थी।

शिन्हुआ के मुताबिक, 21 चीनी पर्वतरोहियों को उत्तरी हिस्से से एवरेस्ट की चढ़ाई करने की अनुमति दी गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ! 2 घंटे में ही..

चीन में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगी हुई है वहीं नेपाल में इस बीमारी के मामलों में इन दिनों तेजी आई है।


लेखक के बारे में