चीनी पोत निर्माण इकाई ने पाकिस्तान के लिए दूसरी पनडुब्बी का निर्माण कार्य पूरा किया

चीनी पोत निर्माण इकाई ने पाकिस्तान के लिए दूसरी पनडुब्बी का निर्माण कार्य पूरा किया

चीनी पोत निर्माण इकाई ने पाकिस्तान के लिए दूसरी पनडुब्बी का निर्माण कार्य पूरा किया
Modified Date: March 16, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: March 16, 2025 4:57 pm IST

ताइपे (ताइवान), 16 मार्च (एपी) चीनी पोत निर्माण इकाई ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए दूसरी पनडुब्बी का निर्माण पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध और मजबूत होंगे।

चीन की सरकारी मीडिया ने रविवार को खबर दी कि डीजल-इलेक्ट्रिक हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी को बृहस्पतिवार को यांग्त्सी नदी के किनारे वुहान शहर में चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के पोत निर्माण इकाई में सेवा में शामिल किया गया।

खबर के मुताबिक, पाकिस्तान ने आठ पनडुब्बियों को खरीदने का अनुबंध किया है, जिनमें से शेष चार का निर्माण पाकिस्तान के कराची में स्थित कराची शिपयार्ड और इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा किया जाएगा।

 ⁠

माना जाता है कि हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी चीन की 039ए पनडुब्बी का निर्यात संस्करण है, जिसमें चालक दल के 38 सदस्यों और विशेष बलों के आठ जवानों के रहने के लिए स्थान है। यह टारपीडो और पोत रोधी मिसाइलों से भी लैस है।

एपी धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में