तटरक्षक बल ने नाव हादसे में लापता क्यूबा के नौ लोगों की तलाश के काम को समाप्त किया | Coast Guard ends search for nine Cubans missing in boat crash

तटरक्षक बल ने नाव हादसे में लापता क्यूबा के नौ लोगों की तलाश के काम को समाप्त किया

तटरक्षक बल ने नाव हादसे में लापता क्यूबा के नौ लोगों की तलाश के काम को समाप्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 10, 2021/3:39 pm IST

की वेस्ट (अमेरिका), 10 जुलाई (एपी) तटरक्षक बल ने शनिवार को फ्लोरिडा के तट पर एक नाव पलटने से लापता नौ क्यूबावासियों का पता लगाने के चलाये गये तलाशी अभियान को समाप्त कर दिया।

अभियान के दौरान 192 घंटों में 7,400 वर्ग मील (19,000 वर्ग किलोमीटर) से अधिक की दूरी तय की। मंगलवार को की वेस्ट से लगभग 26 मील (42 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में नाव पलट गई थी।

तटरक्षक बल ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि 13 लोगों को बचा लिया गया है। बचे लोगों ने बताया कि वे 22 लोगों के साथ सोमवार रात क्यूबा से रवाना हुए थे।

तटरक्षक बल के सातवें जिले के कमांड ड्यूटी अधिकारी सीन कोनेट ने कहा, ‘‘इस हादसे से प्रभावित परिवारों और प्रियजनों के लिए हमारी गहरी संवेदना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी अभियान को बंद करने का निर्णय हमेशा कठिन होता है और सभी सूचनाओं को प्राप्त करने के बाद इसे समाप्त किया गया है।’’

एपी देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers