आर्थिक उथल-पुथल के बीच संसद में ट्रंप के वैश्विक शुल्क पर रोक संबंधी प्रस्ताव खारिज

आर्थिक उथल-पुथल के बीच संसद में ट्रंप के वैश्विक शुल्क पर रोक संबंधी प्रस्ताव खारिज

आर्थिक उथल-पुथल के बीच संसद में ट्रंप के वैश्विक शुल्क पर रोक संबंधी प्रस्ताव खारिज
Modified Date: May 1, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: May 1, 2025 11:20 am IST

वाशिंगटन, एक मई (एपी) अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई देशों पर लगाए गए शुल्क को रोकने के इरादे से लाए गए डेमोक्रेट सांसदों के प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को मतदान किया।

ट्रंप ने दो अप्रैल को लगभग सभी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार देशों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी लेकिन आर्थिक उथल-पुथल के बीच इसके अमल पर 90 दिन की रोक लगा दी थी।

अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों दोनों के लिए अनिश्चितता के बीच, वाणिज्य विभाग ने बुधवार को कहा कि जनवरी से मार्च तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो तीन वर्षों में पहली गिरावट है।

 ⁠

अमेरिकी सीनेट ने कुछ सप्ताह पहले एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जो कनाडा पर शुल्क लागू करने की ट्रंप की क्षमता को प्रभावित कर सकता था। यह प्रस्ताव चार रिपब्लिकन सांसदों – सुसान कोलिन्स, लिसा मुर्कोव्स्की, मिच मैककोनेल और रैंड पॉल के वोटों के साथ 51-48 से पारित हुआ था।

लेकिन बुधवार को मैककोनेल और डेमोक्रेट सांसद शेल्डन व्हाइटहाउस सदन में उपस्थित नहीं थे और डेमोक्रेट सांसद इसे पारित नहीं करा सके।

रिपब्लिकन सांसद मैककोनेल शुल्क प्रणाली के मुखर आलोचक रहे हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह मतदान किसके पक्ष में करेंगे।

डेमोक्रेटिक सांसदों ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य कांग्रेस (संसद) की शक्तियों को फिर से स्थापित करने का प्रयास करना था।

एपी

शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में