कोरोना वायरस : इस देश ने विदेशियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

कोरोना वायरस : इस देश ने विदेशियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

कोरोना वायरस : इस देश ने विदेशियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 27, 2020 3:14 am IST

तोक्यो, 27 दिसंबर (एपी) । ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार के मद्देनजर जापान की सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रतिबंध उन विदेशियों पर लागू होगा जो जापान के रहने वाले नहीं हैं।

कोरोना वायरस के नए रूप के बारे में कहा जा रहा है कि यह और अधिक संक्रामक है।

ये भी पढ़ें- नहीं बनाया फर्जी मतदाता तो बीएलओ को उतार दिया मौत के घाट! पुलिस ने

 ⁠

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में बताया कि यह प्रतिबंध सोमवार से लागू होगा और फिलहाल यह 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

जापान ने पिछले सप्ताह ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले उन लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी जो जापान के रहवासी नहीं हैं। पिछले दो दिनों में सात लोगों के वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद देश ने यह कदम उठाया है। इन सात यात्रियों में से पांच ब्रिटेन से लौटे हैं।

ये भी पढ़ें- CG Ki Baat: ’पोलावरम’ पेंच कई बाकी हैं! क्या खतरे में है दोरला जनजाति का अस्तित्व? 

मंत्रालय ने बताया कि जापान के नागरिकों और देश में रहने की अनुमति रखने वाले विदेशी नागरिकों के लिए 14 दिन के पृथक-वास की अवधि से छूट को अब निलंबित किया जा रहा है। जापान में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,17,312 मामले सामने आ चुके हैं तथा 3,213 लोगों की यहां मौत हो चुकी है।


लेखक के बारे में