Court sentenced 49 people to death

कोर्ट ने एक साथ 49 लोगों को सुनाई सजा ए मौत की सजा, जानिए ऐसा क्या गुनाह किया था इन्होंने

पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 49 दोषियों को बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई! Court sentenced 49 people to death

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 25, 2022/2:31 pm IST

अल्जीयर्स: Court sentenced 49 people to death अल्जीयर्स की एक अदालत ने एक चित्रकार की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 49 दोषियों को बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई। बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, मृतक पर जंगल में भीषण आग लगाने का संदेह था जबकि वास्तव में वह आग बुझाने के प्रयासों में मदद के लिए आगे आया था।

Read More: भाजपा ने किया बड़ा दावा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, शेयर किया वीडियो

Court sentenced 49 people to death पूर्वोत्तर अल्जीरिया के कबीलाई क्षेत्र में पिछले साल हुए इस हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया था। यह घटना ऐसे समय में हुई थी, जब पहाड़ी क्षेत्र वाले बरबर प्रांत के जंगल में लगी भीषण आग के कारण 90 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में वे सैनिक भी शामिल थे जो आग बुझाने के अभियान में जुटे थे।

Read More: IND vs NZ : श्रेयस अय्यर ने कीवी गेंदबाजों का जमकर उड़ाया गर्दा, मार-मारकर रच दिया ये इतिहास

चित्रकार जमील बेन इस्माइल की हत्या में 100 से अधिक संदिग्ध शामिल थे, जिनमें से अधिकतर को उनकी हत्या में भूमिका का दोषी पाया गया। बचाव पक्ष के वकील हकीम साहेब ने बताया कि अदालत ने 38 अन्य दोषियों को 2-12 साल की सजा सुनाई गई है।

Read More: युवक-युवती जंगल में बना रहे थे संबंध, देखते ही तांत्रिक ने इन कपल अंगों में डाल दिया Feviquick

गौरतलब है कि दोषियों के मौत की सजा के बजाय आजीवन कारावास की सजा काटने की संभावना है क्योंकि अल्जीरिया में दशकों से मृत्युदंड पर रोक है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers