गाय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चे की हत्या का है आरोप, जानें पूरा मामला
गाय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्चे की हत्या का है आरोप, जानें पूरा मामला : Cow arrested by police, accused of killing a child
नई दिल्लीः Cow arrested by police दुनिया में हर रोज तरह-तरह के अपराध होते हैं। ज्यादातर मामलों में इंसानों पर ही अपराध दर्ज होता है और गिरफ्तारी भी होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें इंसान नहीं बल्कि गाय पर मामला दर्ज हुआ है। मामला साउथ सूडान के लेक्स स्टेट का है।
Cow arrested by police मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक फार्म के नजदीक मौजूद एक बच्चे पर हमले के आरोप में एक गाय को गिरफ्तार कर लिया गया। गाय के हमके के कारण लड़के की वहीं पर तुरंत मौत हो गई। इसके बाद अब गाय को रुंबेक सेंट्रल काउंटी पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
पहले भी जानवरों पर चल चुका है मुकदमा
आपको बता दें कि सूडान में इससे पहले भी जानवरों को अरेस्ट किया गया था, उनपर मुकदमा चला और फिर उन्हें जेल की सजा भी हुई। कुछ समय पहले ही एक भेड़ को 45 साल की महिला के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, फिर उस पर मुकदमा भी चला, और आखिर में उसे तीन साल जेल की सजा दे दी गई थी।

Facebook



