फांसी पर लटकाकर नहीं बल्कि ऐसे दी गई मौत की सजा…! सुनकर कांप जाएगी रूह

Death sentence given by injection: 61 साल के ट्रेसी बीटी नाम के इस शख्स ने करीब 20 साल पहले अपनी मां की हत्या कर दी थी और फिर डेडबॉडी को गार्डन में दफना दिया था। Death sentence given by injection to the criminal who killed his own mother

फांसी पर लटकाकर नहीं बल्कि ऐसे दी गई मौत की सजा…! सुनकर कांप जाएगी रूह

Mobile exploded while charging

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: November 11, 2022 4:56 pm IST

Death sentence given by injection: अभीतक आपने सुना होगा कि जब भी कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है तो उसे सजा दी जाती है। ये सजा आजीवन कारावास या कई सालों की भी हो सकती है, लेकिन आपने क्या कभी इसके अलावा कोई और सजा के बारे में सुना है..? जी हां अमेरिका में गुरुवार को एक शख्स को मौत की सजा दी गई। 61 साल के ट्रेसी बीटी नाम के इस शख्स ने करीब 20 साल पहले अपनी मां की हत्या कर दी थी और फिर डेडबॉडी को गार्डन में दफना दिया था।

‘मुझे छूने को बेचैन हो जाते थे दूल्हे..’ वेडिंग प्लानर से एडल्ट मॉडल बनी इस महिला की कहानी कर देगी हैरान

घातक इंजेक्शन देकर दी मौत की सजा

Death sentence given by injection: बुधवार को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बीटी के वकीलों की फांसी को रोकने की अपील को खारिज कर दिया था। वकीलों ने कोर्ट से कहा था कि वो मानसिक बीमारी से पीड़ित है, ऐसे में उसकी सजा माफ होनी चाहिए। ट्रेसी बीटी को हंट्सविले में राज्य के जेल में एक घातक इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन देने के 17 मिनट बाद शाम 6:39 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। पेंटोबार्बिटल की घातक खुराक कलाई में नसों में डाली गई थी। बता दें कि अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में मौत की सजा देने के अलग-अलग प्रावधान हैं। जबकि भारत में अपराधी को फांसी पर लटकाया जाता है।

 ⁠

रोजाना चाटती हूं ये चीज…..! 101 साल की महिला ने खोला अपनी लंबी उम्र का गहरा राज

मौत से पहले पत्नी से की बात

Death sentence given by injection: सजा की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले, जेल के एक पादरी ने अपना दाहिना हाथ बीटी की छाती पर रखा और एक संक्षिप्त प्रार्थना की। फिर वार्डन ने पूछा कि क्या उनके पास अंतिम बयान है। इसके बाद बीटी ने अपनी पत्नी से बात करना शुरू कर दिया, जो उससे कुछ फीट की दूरी पर खिड़की से देख रही थी। आरोपी ने टूटी हुई आवाज में कहा, ‘मैं सिर्फ धन्यवाद देना चाहता हूं … मैं तुम्हें छोड़ना नहीं चाहता, बेबी… वहां पहुंचने पर मिलते हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं।’

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में