यूक्रेनी ड्रोन हमले में मरने वालों की संख्या हुई 27, जेलेंस्की ने खुफिया प्रमुख को सौंपी नई भूमिका
यूक्रेनी ड्रोन हमले में मरने वालों की संख्या हुई 27, जेलेंस्की ने खुफिया प्रमुख को सौंपी नई भूमिका
मास्को, दो जनवरी (एपी) यूक्रेन के खेरसोन क्षेत्र में रूसी सेना के कब्जे वाले एक गांव में एक कैफे पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई। रूस के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
यूक्रेन ने हालांकि नागरिक ठिकानों पर हमले से इनकार किया।
रूस की प्रमुख आपराधिक जांच एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमेटी’ की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने एक बयान में बताया कि खोरली गांव में एक कैफे और होटल पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमले में 27 लोग मारे गए, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिस जगह हमला हुआ, उस जगह कम से कम 100 लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मना रहे थे।
पेट्रेंको ने बताया कि पांच नाबालिगों समेत कुल 31 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता दिमित्रो ल्यखोवी ने नागरिकों पर हमले से इनकार किया।
उन्होंने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के सार्वजनिक प्रसारक ‘सुस्पिलने’ को बताया कि यूक्रेनी सेनाएं ‘अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के मानदंडों का पालन करती हैं’ और ‘केवल रूसी सैन्य ठिकानों, रूसी ईंधन एवं ऊर्जा क्षेत्र की सुविधाओं और अन्य वैध लक्ष्यों पर ही हमले करती हैं’।
ल्यखोवी ने बताया कि जनरल स्टाफ ने उन लक्ष्यों की एक स्पष्ट सूची प्रकाशित की है, जिन पर यूक्रेनी सेना ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हमला किया था, जिसमें खेरसोन क्षेत्र के कब्जे वाले हिस्से शामिल नहीं थे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कीव में शुक्रवार को सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव को अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया।
यह नियुक्ति एक महीने से अधिक समय पहले भ्रष्टाचार घोटाले के बाद एंड्री येरमाक के इस्तीफे के बाद हुई है।
जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन को अब सुरक्षा मुद्दों, अपने रक्षा एवं सुरक्षा बलों के विकास और वार्ता के राजनयिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है तथा ये सभी क्षेत्र बुडानोव के नेतृत्व वाले राष्ट्रपति कार्यालय के दायरे में आएंगे।
एपी जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



