ईरान में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

ईरान में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

ईरान में विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई
Modified Date: January 3, 2026 / 03:27 pm IST
Published Date: January 3, 2026 3:27 pm IST

दुबई, तीन जनवरी (एपी) ईरान में खराब अर्थव्यवस्था के विरोध में भड़के प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे विरोध-प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 10 हो गई है। प्रदर्शन रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नयी मौत के मामले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुक्रवार को ईरान को दी गई चेतावनी के बाद सामने आए, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि तेहरान ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या करता है, तो अमेरिका उनकी सहायता के लिए आगे आएगा।’’

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप हस्तक्षेप करेंगे या नहीं, लेकिन उनके इस बयान से ईरान शासन के भीतर अधिकारियों की ओर से तत्काल और तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें मध्य पूर्व में तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने की धमकी दी गई।

 ⁠

इससे पहले 2022 में ईरान में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन देखे गए थे, जब 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे।

शनिवार तड़के देश के प्रमुख शिया मदरसों के केंद्र कोम शहर में एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, वह व्यक्ति शहर में लोगों पर हमला करने के इरादे से ग्रेनेड लेकर आया था।

कोम से ऑनलाइन सामने आए वीडियो में कथित तौर पर रात के समय सड़कों पर आग लगी हुई दिखाई दे रही थी।

दूसरी मौत हर्सिन शहर में हुई, जो तेहरान से करीब 370 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

भाषा तान्या शफीक

शफीक


लेखक के बारे में