Declare Russia a terrorist state: Ukraine's president says in UK parliament

रूस को घोषित करें आतंकवादी देश, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ब्रिटेन की संसद में कही ये बात

रूस को आतंकवादी देश घोषित करें : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ब्रिटेन की संसद में कहा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : March 9, 2022/1:14 am IST

लंदन।  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘‘आतंकवादी देश’’ के रूप में घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें:  3 दिवसीय दौरे पर 10 मार्च को ग्वालियर आएंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए ‘‘ऐतिहासिक’’ भाषण दिया। जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें:  सुहागिन होने के बाद भी सिंदूर नहीं लगाती यहां की हिंदू महिलाएं, कुर्सी पर बैठने समेत ये चीज भी है प्रतिबंधित, जानें वजह

जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं। हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं।’’

यह भी पढ़ें:  ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारे 2 लाख रुपए, कारोबारी ने 2 बच्चों को जहर देकर खुद लगाई फांसी

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें। कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे।’’

यह भी पढ़ें:  बजट सत्र.. सदन गर्म! हंगामेदार रहा दूसरा दिन, सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हुई नोंकझोंक

जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ‘‘हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं।’’

यह भी पढ़ें: रेत माफियाओं की गुंडागर्दी, बेखौफ होकर कर रहे है रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, खनिज विभाग पर उठ रहे सवाल