अफगानिस्तान में टीटीपी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगा पाकिस्तान के मौलवियों का प्रतिनिधिमंडल

अफगानिस्तान में टीटीपी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगा पाकिस्तान के मौलवियों का प्रतिनिधिमंडल

अफगानिस्तान में टीटीपी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगा पाकिस्तान के मौलवियों का प्रतिनिधिमंडल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: July 26, 2022 5:21 pm IST

पेशावर, 26 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के वरिष्ठ मौलवियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के लिए अफगानिस्तान पहुंच गया है।

पाकिस्तान के वरिष्ठ मौलवियों का यह प्रतिनिधिमंडल शांति समझौते को लेकर टीटीपी के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगा।

प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मुफ्ती तकी उस्मानी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान नेतृत्व से भी मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अफगानिस्तान के तालिबान नेताओं अनवारुल हक, मुख्तारुद दीन शाह करबोघा शरीफ, हनीफ झालंदरी, शेख इदरीस और मुफ्ती गुलाम उर रहमान से मुलाकात की।

पाकिस्तानी सरकार और टीटीपी के बीच पिछले साल शुरू हुई शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल अफगान सरकार के केंद्रीय नेतृत्व से भी मिलेगा। पाकिस्तान की सेना भी इस शांति वार्ता का समर्थन कर रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में