Delta Airlines Crash Landing Live Viral Video || euroweeklynews.com
Delta Airlines Crash Landing Live Viral Video: टोरंटो: कनाडा: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के रनवे पर बर्फ़ीली स्थिति के कारण विमान ने नियंत्रण खो दिया और रनवे पर फिसलते हुए पलट गया।
इस दुर्घटना में 76 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद से लोग गहरे सदमे में हैं।
Crazy first video capturing Delta Airlines Flight 4819 crashlanding in Toronto yesterday. All 80 on board survived. Third U.S. airline accident this year. pic.twitter.com/J2YO3AMszw
— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 18, 2025