ट्रंप की चेतावनी के बावजूद ईरान की न्यायपालिका के तेवर प्रदर्शनकारियों को लेकर सख्त

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद ईरान की न्यायपालिका के तेवर प्रदर्शनकारियों को लेकर सख्त

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 01:13 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 01:13 PM IST

दुबई, 14 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने बुधवार को संकेत दिया कि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों के मामलों की त्वरित सुनवाई होगी और मौत की सजा की तामील होगी।

ईरान के न्यायपालिका के प्रमुख गुलामहुसैन मोहसेनी-एजेई ने यह टिप्पणी एक वीडियो में की जिसे ईरानी सरकारी टेलीविजन ने ऑनलाइन साझा किया।

मोहसेनी-एजेई ने कहा, ‘‘ अगर हमें कोई काम करना है, तो हमें उसे अभी करना चाहिए। अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे जल्दी करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसमें दो महीने या तीन महीने की देरी होती है तो इसका उतना असर नहीं पड़ेगा। अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे तुरंत करना होगा।’’

उनकी टिप्पणियां ट्रंप के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखी जा रही हैं जिन्होंने मंगलवार को एक साक्षात्कार में ईरान को फांसी की सजा के बारे में चेतावनी दी थी।

ट्रंप ने कहा था ‘‘हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। अगर वे ऐसा कुछ करते हैं, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

एपी शोभना मनीषा

मनीषा