चिकित्सकों ने खालिदा जिया की विदेश यात्रा स्थगित की

चिकित्सकों ने खालिदा जिया की विदेश यात्रा स्थगित की

चिकित्सकों ने खालिदा जिया की विदेश यात्रा स्थगित की
Modified Date: December 6, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: December 6, 2025 9:44 pm IST

ढाका, छह दिसंबर (भाषा) गंभीर रूप से बीमार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का इलाज कर रहे मेडिकल बोर्ड ने उन्हें लंदन ले जाने के कार्यक्रम को शनिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। उनके निजी चिकित्सक ने यह जानकारी दी।

तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया रविवार को लंदन के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन शुक्रवार को उनकी लंदन जाने की योजना तकनीकी समस्याओं के कारण स्थगित कर दी गई क्योंकि कतर द्वारा उपलब्ध कराया गया एयर एम्बुलेंस ढाका नहीं पहुंच सका।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, बाद में कतर ने जर्मनी से एक वैकल्पिक विमान किराये पर लिया।

 ⁠

उनके निजी चिकित्सक और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नीति-निर्माण स्थायी समिति के सदस्य डॉ. ए.जेड.एम. ​​जाहिद हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेडिकल बोर्ड का मानना ​​है कि इस समय उनका विदेश जाना उपयुक्त नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा कि जिया के विदेश में इलाज की व्यवस्था करने के लिए चिकित्सक अपने ‘‘उच्चतम स्तर के प्रयास’’ जारी रखे हुए हैं, और जब भी उनकी यात्रा के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी, एक मेडिकल एम्बुलेंस उन्हें विदेश ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह ने उन्हें पहले भी कई गंभीर बीमारियों से ठीक किया है। मेडिकल बोर्ड को पूरा विश्वास है कि बेगम खालिदा जिया अपनी मौजूदा शारीरिक समस्याओं से उबर जाएंगी।’’

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शुक्रवार को कहा था कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी द्वारा उपलब्ध कराया गया एयर एम्बुलेंस शनिवार को आएगा और रविवार को उन्हें लंदन ले जाएगा।

जिया (80) का इलाज ढाका के एवरकेयर अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में बांग्लादेशी और विदेशी चिकित्सकों, विशेष रूप से चीन और ब्रिटेन के डॉक्टर के एक मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

स्व-निर्वासन में रह रहे जिया के पुत्र और कार्यवाहक बीएनपी अध्यक्ष तारिक रहमान की चिकित्सक पत्नी जुबैदा रहमान अपनी सास को ब्रिटेन ले जाने के लिए शुक्रवार को लंदन से ढाका पहुंचीं।

जिया की देखभाल कर रहे मेडिकल बोर्ड ने पहले उन्हें बेहतर उपचार के लिए लंदन भेजने पर सहमति जताई थी। पूर्व प्रधानमंत्री को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चार दिन बाद, उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया।

हुसैन ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया था, ‘‘मेडिकल बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि उन्हें कतर रॉयल एयर एम्बुलेंस के ज़रिए आज आधी रात के बाद या कल सुबह जल्दी लंदन ले जाया जाएगा।’’

हालांकि, हुसैन, बीएनपी या अस्पताल के अधिकारियों ने जिया की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति पर स्पष्ट रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में