फटी रह गई डॉक्टर की आंखे, जब बच्चे के पेट से निकला ये सामान, परिजन भी हो गए हैरान
फटी रह गई डॉक्टर की आंखे, जब बच्चे के पेट से निकला ये सामान, परिजन भी हो गए हैरान! Doctors remove Headphone from child's stomach during
Doctors remove Headphone from child's
नईदिल्ली। Doctors remove Headphone from child’s अक्सर छोटे बच्चों के साथ खेलने के दौरान कई प्रकार की घटनाओं के बारे में आपने सुना ही होगा। कई बार बच्चें खेलने के दौरान बच्चे गिर जाते है, तो कई बार ऐसा होता है कि बच्चा खाने का चीज समझकर किसी ऐसी चीज को निकल जाता है जो पेट में जाकर फंस जाता हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जहां बच्चा खाने का चीज समझकर ऐसी गलती कर बैठा कि इलाज के दौरान डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए।
Doctors remove Headphone from child’s जानकारी के अनुसार मामला तुर्की का है। जहां डॉक्टर ने एक बच्चे के पेट से 3 फीट लंबा चार्जिंग केबल और एक हेयरपिन निकाला है। खबर के अनुसार, बच्चे के को पिछले कुछ दिनों से उल्टी और पेट में भयानक दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद भी बच्चे का पेट दर्द कम नहीं हुआ। जिसके बाद डॉक्टर्स ने बच्चे के पेट का सर्जरी किया। जिसके बाद बच्चे के पेट से 3 फीट लंबा चार्जिंग केबल और एक हेयरपिन देख डॉक्टर भी हैरान हो गया।
आपको बता दें कि तुर्की का रहने वाला बच्चे का उम्र महज 15 साल का है। पिछले कुछ दिनों से बच्चे के पेट में दर्द हो रहा था। जिसके बाद परिजनों ने परेशान होकर बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर एक्स—रे करवाने की बात कही। जिसके बाद एक्स—रे में बच्चे के पेट से 3 फीट लंबा चार्जिंग केबल और एक हेयरपिन दिखा। फिर डॉक्टरों ने उस बच्चे के पेट की सर्जरी कर सफलतापूर्वक केबल को निकाल दिया। रेपोर्ट्स के मुताबिक़, चार्गिंग केबल के अलावा बच्चे के पेट से एक हैरपिन भी डॉक्टरों ने सर्ज़री के ज़रिए निकला है।

Facebook



