Twitter के होम पेज से गायब हुआ कुत्ता, फिर हुई ‘चिड़िया’ की वापसी…

Twitter के होम पेज से गायब हुआ कुत्ता, फिर हुई ‘चिड़िया’ की वापसी : Dog disappeared from Twitter's home page, 'Chidiya' returns again...

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 10:00 AM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 10:00 AM IST

नई दिल्ली। 4 दिन में ही Twitter पर फिर से चिड़िया वापस आ गई है, होम पेज से Doge गायब हो गया है। इस महीने की 4 तारिख को एलन मस्क ने ट्विटर से ब्लू बर्ड को हटा कर Doge को बिठा दिया था। ऐसे में डॉज डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का आइकन है और एलन मस्क डॉजकॉइन के सपोर्टर हैं।

यह भी पढ़े :  Akanksha Dubey Murder Case : सिंगर समर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभिनेत्री के पोस्टमार्टम में सामने आई ये बड़ी बात 

मस्क ने फरवरी के महीने में डॉज की एक फोटो शेयर करके उस पर लिखा था कि नया बॉस अद्भुत है। ऐसे में तब से संभावना थी कि ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसा हुआ भी जब ट्विटर से 4 दिन पहले चिड़िया को उठा कर Doge को बैठा दिया गया था। अब फिर से Twitter पर चिड़िया की वापसी हो गई।

यह भी पढ़े :  बसपा के होते दिखे बीजेपी विधायक, फोटो ने मचाया बवाल, हाल ही में बसपा छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल