PM Shehbaz Sharif Statement: ‘भीख का कटोरा लेकर न आएं…’ पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने दोस्त देशों को लेकर किया बड़ा खुलासा

PM Shehbaz Sharif Statement: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार से अपने देश की कमजोर अर्थव्यसव्था पर बयान दिया है।

PM Shehbaz Sharif Statement: ‘भीख का कटोरा लेकर न आएं…’ पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने दोस्त देशों को लेकर किया बड़ा खुलासा

PM Shehbaz Sharif Statement/ Image Credit: Shehbaz Sharif X Handle

Modified Date: June 1, 2025 / 02:39 pm IST
Published Date: June 1, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार से अपने देश की कमजोर अर्थव्यसव्था पर बयान दिया है।
  • पीएम शरीफ ने कहा कि, दुनिया अब पाकिस्तान से यह उम्मीद नहीं करती कि वह भीख का कटोरा लेकर उनके पास जाए।
  • पीएम शहबाज ने आगे कहा कि, पाकिस्तान को को अब मदद के बजाय व्यापार, निवेश और विकास पर ध्यान देना चाहिए।

नई दिल्ली: PM Shehbaz Sharif Statement: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया था। भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान से कई सारे समझौते खत्म कर दिए थे बल्कि पाकिस्तान और पीओके समेत कई अन्य ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया था। इस हमले के बाद से पाकिस्तान की हालत खराब होते जा रही है। वहीं अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार से अपने देश की कमजोर अर्थव्यसव्था पर बयान दिया है।

दरअसल, पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम शरीफ ने कहा कि, दुनिया अब पाकिस्तान से यह उम्मीद नहीं करती कि वह भीख का कटोरा लेकर उनके पास जाए। पीएम शहबाज ने आगे कहा कि, पाकिस्तान को को अब मदद के बजाय व्यापार, निवेश और विकास पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Bhopal Robbery: राजधानी में मोबाइल शॉप कारोबारी से लूट! बाइक सवार बदमाशों ने डंडे से हमला कर छीना कैश से भरा बैग

 ⁠

हमें करना चाहिए प्राकृतिक संसाधनों का पूरा इस्तेमाल : पीएम शहबाज शरीफ

PM Shehbaz Sharif Statement: बता दें कि, क्वेटा में 31 मई को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पीएम शहबाज शरीफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और सेना के अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान को आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए और देश के प्राकृतिक संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।

पीएम शरीफ ने आगे अपन बयान में आगे कहा कि, ‘दुनिया हमसे उम्मीद करती है कि हम उनसे व्यापार, इनोवेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और मुनाफे वाले क्षेत्रों में निवेश के जरिए जुड़ें, न कि हम भीख मांगें। मैं और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, इस बोझ को अब और नहीं उठाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए उन्हें विकास में लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Abbas Ansari Hate Speech Case: विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द , कल कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा

शहबाज शरीफ ने बताए अपने करीबी दोस्तों के नाम

PM Shehbaz Sharif Statement: इस संबोधन में पीएम शरीफ ने दुनिया के कुछ देशो के साथ पाकिस्तान की करीबी दोस्ती पर भी बात की। पीएम शहबाज ने चीन को अपना सबसे आजमाया हुआ दोस्त बताया। इतना ही नहीं पीएम ने सऊदी अरब को ‘सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय साथी’ कहा। साथ ही उन्होंने तुर्की, कतर और यूएई का भी नाम पाकिस्तान के सबसे करीबी दोस्तों में लिया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.