Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal Robbery | Image Source | IBC24
भोपाल: Bhopal Robbery: राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। घोड़ानक्कास इलाके में मोबाइल शॉप चलाने वाले कारोबारी को देर रात घर लौटते समय बदमाशों ने निशाना बनाया। भोपाल गेट के पास बाइक सवार दो अज्ञात आरोपियों ने कारोबारी के सिर पर डंडा मारकर हमला किया और उसका नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
Read More : Bhopal News: मिस्टर एंड मिस कॉन्टेस्ट के दौरान हंगामा! बजरंग दल ने मचाया बवाल, पुलिस ने बीच में रोका शो
Bhopal Robbery: पीड़ित कारोबारी की दुकान घोड़ानक्कास में स्थित है। जानकारी के अनुसार, कारोबारी रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी भोपाल गेट के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बैग में करीब 35 हजार रुपये नकद रखे थे। हमले में कारोबारी को सिर में चोटें आई हैं जिनका इलाज एक नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
Bhopal Robbery: पुलिस का मानना है कि लूट की यह घटना रेकी के बाद अंजाम दी गई हो सकती है। ऐसे में पुलिस अब पीड़ित के कर्मचारियों और नजदीकी लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।