लीबिया की राजधानी के एक हिस्से में दर्जनों शव मिले : संरा
लीबिया की राजधानी के एक हिस्से में दर्जनों शव मिले : संरा
जिनेवा, चार जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली के एक इलाके में कई लोगों के शव मिलने पर बुधवार को चिंता व्यक्त की। इनमें से कुछ शव जले हुए थे जबकि कुछ शव को अस्पताल के रेफ्रिजरेटर में रख दिया गया था।
लीबिया की राजधानी पर एक सशस्त्र मिलिशिया का नियंत्रण है, जिसका नेता पिछले महीने मारा गया था।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा कि वह इस खुलासे से स्तब्ध हैं कि स्थिरीकरण सहायता प्राधिकरण (एसएसए) द्वारा संचालित त्रिपोली के हिरासत केंद्रों में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का खुलासा हुआ है।
एसएसए एक सशस्त्र समूह है, जिसका कमांडर अब्देल-गनी अल-किकली मई में हुई मिलिशिया लड़ाई में मारा गया था।
मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि बाद में उसे अबू सलीम में एसएसए मुख्यालय में खुदाई के दौरान 10 जले हुए शव तथा अबू सलीम और अल खदरा अस्पतालों के रेफ्रिजरेटरों में 67 शव के पाए जाने की जानकारी मिली।
इसमें त्रिपोली चिड़ियाघर में दफनाने वाली जगह की रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया, जिसका संचालन एसएसए द्वारा किया जाता था।
मानवाधिकार कार्यालय ने बताया कि शवों की पहचान तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
एपी रवि कांत सुरेश
सुरेश

Facebook



