एक नए गीत के लिए बीटीएस के साथ काम करेंगे एड शीरन

एक नए गीत के लिए बीटीएस के साथ काम करेंगे एड शीरन

एक नए गीत के लिए बीटीएस के साथ काम करेंगे एड शीरन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 27, 2021 9:23 am IST

लॉस एंजिलिस, 27 जून (भाषा) गायक-गीतकार एड शीरन ने कहा कि वह बीटीएस के साथ उसके आगामी गीत के लिए एक बार फिर काम करेंगे।

इंग्लिश गायक और दक्षिण कोरिया संगीत समूह ने 2019 में आयी एल्बम ‘मैप ऑफ द सोल’ के ‘‘मैक इट राइट’’ गीत के लिए साथ काम किया था।

अमेरिकी रेडियो कार्यक्रम को दिए साक्षात्कार में शीरन ने शनिवार को कहा कि वह अपने नए गीत को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बीटीएस के साथ काम किया है और मैंने उनके नए रिकॉर्ड के लिए बस एक गीत लिखा। वे बहुत शानदार लोग हैं।’’

 ⁠

शीरन अपने एकल गीत ‘‘बैड हैबिट्स’’ का प्रचार करने के लिए कार्यक्रम में आए थे।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में