अमेरिका के डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल

अमेरिका के डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल

अमेरिका के डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 30, 2021 10:20 am IST

apartment explosion in Dallas

डलास (अमेरिका), 30 सितंबर (एपी) दक्षिण डलास में एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार सुबह विस्फोट होने से चार दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए। इनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है।

‘डलास फायर-रेस्क्यू’ ने एक बयान में बताया कि दमकलकर्मी दो मंजिला परिसर में प्राकृतिक गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद वहां जांच कर रहे थे। विस्फोट के कारण इमारत के आंशिक रूप से गिरने से ठीक पहले परिसर में गैस रिसाव की गंध आ रही थी।

 ⁠

बयान में कहा गया कि आठों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है और बाकियों की हालत स्थिर है।

विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है।

एपी सिम्मी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में