यूरोपीय संघ ने ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया

यूरोपीय संघ ने ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया

यूरोपीय संघ ने ईरान के ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया
Modified Date: January 29, 2026 / 09:03 pm IST
Published Date: January 29, 2026 9:03 pm IST

ब्रसेल्स, 29 जनवरी (एपी)यूरोपीय संघ (ईयू)ने ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।

यूरोप के 27 देशों के संगठन की एक शीर्ष राजनयिक ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में बताया कि यह फैसला ईरान द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर की गई खूनी कार्रवाई के बाद उठाया गया है।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा कि विदेश मंत्रियों ने सर्वसम्मति से रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन के तौर पर सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ‘‘कोई भी शासन जो अपने ही हजारों लोगों की हत्या करता है, वह अपने ही पतन की ओर अग्रसर है।’’

इससे पहले यूरोपीय संघ ने प्रदर्शनकारियों पर की गई हिंसक कार्रवाई के मद्देनजर रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष कमांडर सहित ईरान के 15 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईरान के शासन द्वारा विरोध को कुचलने के लिए की गई कार्रवाई में 6,300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

एपी धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में