चीन में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, नौ लोगों की मौत
चीन में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, नौ लोगों की मौत
बीजिंग, 17 जून (एपी) चीन के मध्य में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सरकारी मीडिया द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में सोमवार सुबह हुए विस्फोट के बाद आसमान में धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा जा सकता है।
‘शांझोउ फायरवर्क्स कंपनी’ की फैक्टरी हुनान प्रांत के चांगदे शहर के उत्तर में लिनली काउंटी के एक पहाड़ी हिस्से में है।
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने मंगलवार दोपहर के आसपास एक ऑनलाइन खबर में कहा कि आगे और विस्फोट होने के खतरे और किसी बड़े जल स्रोत के अभाव ने अग्निशमन और पीड़ितों की तलाश के काम को जटिल बना दिया।
अग्निशमन कर्मियों ने रिमोट-नियंत्रित पानी के कैनन का इस्तेमाल करने के अलावा 28 पानी के टैंकर और उच्च शक्ति वाले पंपों से सुसज्जित दो दमकल गाड़ियां का उपयोग किया।
एपी संतोष नरेश
नरेश

Facebook



