अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट विस्फोट
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट विस्फोट
काबुल, 11 जनवरी (भाषा) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के निकट हुए विस्फोट में लोग हताहत हो गए। तालिबान पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने हताहतों की संख्या व विस्फोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। यह इस साल काबुल में हुआ दूसरा प्रमुख हमला है। किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
काबुल पुलिस के मुख्य प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा। तालिबान सरकार के अधिकारियों से इसपर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उन्होंने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।
एपी
जोहेब माधव
माधव

Facebook



