यूरोप में फेसबुक व इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को मिल सकता है विज्ञापन-मुक्त सदस्यता विकल्प
यूरोप में फेसबुक व इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को मिल सकता है विज्ञापन-मुक्त सदस्यता विकल्प
लंदन, तीन अक्टूबर (एपी) मेटा ने यूरोप में महाद्वीप के सख्त डेटा गोपनीयता नियमों का पालन करने के तरीके के रूप में फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया मंचों के विज्ञापन-मुक्त संस्करणों के लिए भुगतान करने का विकल्प देने की योजना बनाई है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
प्रस्ताव के बारे में जानकारी रखने वाले एक अनाम व्यक्ति के हवाले से अखबार की खबर में कहा गया कि कंपनी ‘डेस्कटॉप ब्राउजर’ पर विज्ञापनों के बिना इंस्टाग्राम या फेसबुक का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं से प्रति माह लगभग 10 यूरो (10.50 अमेरिकी डॉलर) शुल्क लेना चाहती है। इतना ही नहीं और खातों को जोड़ने पर प्रत्येक के लिये छह यूरो का शुल्क देना होगा।
अखबार के मुताबिक, मोबाइल पर विज्ञापन-मुक्त संस्करण के लिये उपयोगकर्ताओं को प्रतिमाह करीब 13 यूरो देने होंगे क्योंकि मेटा को इन-ऐप भुगतान पर ऐप्पल और गूगल ऐप स्टोर द्वारा लिए गए कमीशन का हिसाब देना होगा।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मेटा उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों के साथ मंच का उपयोग जारी रखने या विज्ञापन-मुक्त संस्करण के लिए भुगतान करने में से किसी एक को चुनने का विकल्प देगा।
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook



