एलेक्स प्रेटी की मौत के मामले में संघीय नागरिक अधिकार जांच शुरू

एलेक्स प्रेटी की मौत के मामले में संघीय नागरिक अधिकार जांच शुरू

एलेक्स प्रेटी की मौत के मामले में संघीय नागरिक अधिकार जांच शुरू
Modified Date: January 30, 2026 / 10:29 pm IST
Published Date: January 30, 2026 10:29 pm IST

वाशिंगटन, 30 जनवरी (एपी) अमेरिका के न्याय विभाग ने एलेक्स प्रेटी की मौत के मामले में संघीय नागरिक अधिकार जांच शुरू कर दी है। उप अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांच ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ब्लांच ने कहा, “हम उस दिन हुए घटनाक्रमों पर प्रकाश डालने वाली हर चीज की जांच कर रहे हैं।”

अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत के मिनियापोलिस में एक आव्रजन एवं सीमा शुल्क अधिकारी ने प्रेटी को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

प्रेटी पेशे से नर्स था और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन संबंधी सख्ती के खिलाफ प्रदर्शन कर चुका था। उसकी मौत के बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे।

एपी पारुल माधव

माधव


लेखक के बारे में