इस साल पांचवें पत्रकार की हत्या.. जनवरी में 4 जर्नलिस्ट की ली गई थी जान

मेक्सिको में इस साल पांचवें पत्रकार की हत्या

इस साल पांचवें पत्रकार की हत्या.. जनवरी में 4 जर्नलिस्ट की ली गई थी जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 11, 2022 10:35 am IST

मेक्सिको सिटी, 11 फरवरी (एपी) मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओहाका में बृहस्पतिवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। देश में इस साल वह पांचवें पत्रकार हैं जिनकी हत्या की गई है।

पढ़ें- बीजेपी नेता की संदिग्ध हालत में मौत.. झुलसी हालत में मिला शव

ओहाका राज्य की सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि ऑनलाइन समाचार साइट नोटिसिया वेब के निदेशक हबर लोपेज की हत्या उस समय की गई जब वह सैलिना क्रूज शहर स्थित स्टूडियो से बाहर आ रहे थे।

 ⁠

पढ़ें- थमी कोरोना की रफ्तार, देश में बीते 24 घंटे में 58,077 नए केस, 657 ने तोड़ा दम

ओहाका राज्य के अभियोजक अर्तुरो पियेमबर्ट काल्वो ने मिलेनियो टीवी से बातचीत में कहा कि हत्या के दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें- सभी कलेक्टर्स को 2 महीने के अंदर सार्वजनिक मंदिरों, धर्मशालाओं की जानकारी देने का निर्देश.. जानिए किसकी है तैयारी

गौरतलब है कि जनवरी में चार पत्रकारों की हत्या हुई थी और लोपेज पांचवें पत्रकार हैं जिनकी हत्या इस साल की गई है।

 


लेखक के बारे में