भारत, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों ने एफटीए पर आगे काम करने पर सहमति जताई

भारत, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों ने एफटीए पर आगे काम करने पर सहमति जताई

भारत, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों ने एफटीए पर आगे काम करने पर सहमति जताई
Modified Date: February 25, 2023 / 11:21 pm IST
Published Date: February 25, 2023 11:21 pm IST

लंदन, 25 फरवरी (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चल रही बातचीत को आगे बढ़ाने तथा अगला ‘द्विपक्षीय आर्थिक और वित्त संवाद’ जल्द आयोजित करने पर सहमति जताई। ब्रिटेन की सरकार ने शनिवार को यह बात कही।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत इस समूह के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गर्वनरों की बैठक में शामिल होने भारत आये थे।

उनकी यात्रा समाप्त होने के बाद ब्रिटेन के वित्त विभाग ने कहा कि जेरेमी हंट ने भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक एवं वित्तीय संबंधों को गहन करने पर चर्चा की।

 ⁠

ब्रिटिश वित्त विभाग ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय वित्त मंत्री के साथ बैठक में दोनों पक्षों ने ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर आगे और प्रगति करने पर तथा द्विपक्षीय आर्थिक एवं वित्तीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर सहमति जताई।’’

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में