इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर दूसरी बार आग लगी

इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर दूसरी बार आग लगी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बगदाद, 17 नवंबर (एपी) इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर 48 घंटे के अंदर बृहस्पतिवार को दूसरी बार आग लग गई, जिसके बाद इराकी अधिकारियों ने जांच शुरू करने के आदेश दिए।

इराकी सेना के एक बयान के अनुसार आग हवाई अड्डे के वीआईपी हॉल के प्रथम तल पर तड़के लगी और कुछ सामान को नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हतातहत नहीं हुआ।

बयान के अनुसार काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उड़ानों की आवाजाही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी है।

इससे पहले मंगलवार को हवाई अड्डे के प्रस्थान हॉल में आग लग गई थी, जिसके चलते उड़ानों की आवाजाही अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थी।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा