अमेरिका में तूफान ‘इडा’ के कारण पहली मौत

अमेरिका में तूफान ‘इडा’ के कारण पहली मौत

अमेरिका में तूफान ‘इडा’ के कारण पहली मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: August 30, 2021 9:50 am IST

न्यू ऑर्लेअंस, 30 अगस्त (एपी) तूफान ‘इडा’ के अमेरिका के लुइसियाना तट से टकराने के बाद रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी । शेरिफ कार्यालय ने इसकी जानकारी दी ।

‘एसेंशन पैरिश शेरिफ कार्यालय’ ने फेसबुक पर बताया कि प्रेयरीविले में एक घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

हालांकि, व्यक्ति की पहचान संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 ⁠

प्रेयरीविले, लुइसियाना की राजधानी बैटन रूज का एक उपनगर है।

एपी निहारिका रंजन

रंजन


लेखक के बारे में