घर में गोलीबारी! एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप
Five people of the same family died in Shooting : घर में गोलीबारी! एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप.....
नई दिल्ली। International Crime News : अमेरिका के उत्तरी साउथ कैरोलीना में रविवार रात एक घर में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Read More : भारी बारिश के बाद अब ‘जूलिया’ तूफ़ान ने बरपाया कहर, अब तक 19 लोगों की मौत
स्पार्टनबर्ग काउंटी के कोरोनर रस्टी क्लेवेंजर ने एक बयान में कहा कि स्पार्टनबर्ग काउंटी के डिप्टी और आपातकालीन कर्मचारियों को इनमान में एक घर में घायल पाया गया जिन्हें गोली लगी हुई थी। इनमान साउथ कैरोलीना के कोलंबिया से लगभग 160 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है।
अधिकारियों ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांचवें ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। स्पार्टनबर्ग काउंटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे गोलीबारी के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी तब तक जारी नहीं करेंगे जब तक कि कोरोनर मारे गए लोगों की पहचान नहीं कर लेते और उनके परिवारों को सूचित नहीं कर देते।

Facebook



