पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल
Modified Date: December 12, 2025 / 02:44 pm IST
Published Date: December 12, 2025 2:44 pm IST

पेशावर, 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस चौकी पर किए गए हमले में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

प्रवक्ता के बयान में कहा गया कि फितना अल ख्वारिज आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार रात, बन्नू जिले के हावैद पुलिस क्षेत्र में स्थित शेख लैंडक पुलिस चौकी को निशाना बनाया।

फितना अल खवारिज एक शब्द है जिसका इस्तेमाल सरकार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों के लिए करती है।

 ⁠

बयान में बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए समय रहते कार्रवाई की और हमले को नाकाम कर दिया।

हमलावरों और पुलिस के बीच तीन घंटे तक गोलीबारी जारी रही।

पुलिस के अनुसार, कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया और कई घायल हुए। गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बयान में कहा गया कि बन्नू के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सज्जाद खान के निर्देश पर अतिरिक्त बल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब बृहस्पतिवार को फुटबॉल मैच के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए ‘क्वाडकॉप्टर’ हमले में नाबालिगों सहित कम से कम सात लोगों के घायल होने की घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में