दक्षिण पश्चिम चीन में एक खदान की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत
दक्षिण पश्चिम चीन में एक खदान की छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत
बीजिंग, 27 फरवरी (एपी) दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक खदान की छत गिरने से कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई।
आपातकालीन प्रबंधन के प्रांतीय विभाग ने बताया कि हादसा रविवार सुबह सिचुआन प्रांत की एक खदान में हुआ। उस समय 25 मजदूर वहां मौजूद थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई जबकि तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए। बाकी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूरी क्षमता के साथ तलाश एवं बचाव प्रयास को अंजाम देने का निर्देश दिया है।
इससे पहले उत्तरी चीन में पिछले सप्ताह एक खदान धंस गई थी। हादसे के बाद से 47 खनिक लापता हैं, जिनके जिंदा मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है।
एपी जितेंद्र निहारिका
निहारिका

Facebook



