काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे पर प्रकाश प्रणाली में समस्या के कारण उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित

काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे पर प्रकाश प्रणाली में समस्या के कारण उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित

काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे पर प्रकाश प्रणाली में समस्या के कारण उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित
Modified Date: November 8, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: November 8, 2025 11:42 pm IST

काठमांडू, आठ नवंबर (भाषा) नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को रनवे की प्रकाश व्यवस्था में समस्या आने के बाद उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया।

शाम लगभग पांच बजकर 30 मिनट पर सामने आई इस समस्या को लगभग चार घंटे बाद दूर कर लिया गया और त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर परिचालन स्थानीय समयानुसार रात दस बजे बहाल हो गया।

हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने बताया कि प्रकाश प्रणाली में समस्या के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘चार घंटे बाद समस्या को दूर कर लिया गया।’’

 ⁠

टीआईए के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि इस समस्या के कारण दो घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। उन्होंने बताया कि कतर एयरवेज की उड़ान को ढाका, कोरियन एयर की दिल्ली और फ्लाई दुबई की उड़ान को लखनऊ की ओर भेज दिया गया।

समस्या के सटीक कारण का हालांकि पता नहीं चल सका।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में