तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है : एनएटीएस
तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है : एनएटीएस
लंदन, 30 जुलाई (एपी) ब्रिटेन में बुधवार को एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हो रही है और इसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ब्रिटिश हवाई यातायात नियंत्रक ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा (एनएटीएस) ने कहा कि लंदन के निकट स्वानविक स्थित उसके नियंत्रण केंद्र में आई समस्या के मद्देनजर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या सीमित की जा रही है।
गैटविक हवाई अड्डे ने कहा कि इस समस्या के कारण ब्रिटेन से बाहर जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं।
एनएटीएस ने कहा कि उसके इंजीनियर ‘‘समस्या को यथाशीघ्र हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
एपी शफीक पवनेश
पवनेश

Facebook



