तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हुई: ब्रिटेन के हवाई यातायात नियंत्रण संचालक

तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हुई: ब्रिटेन के हवाई यातायात नियंत्रण संचालक

तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में देरी हुई: ब्रिटेन के हवाई यातायात नियंत्रण संचालक
Modified Date: July 30, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: July 30, 2025 11:20 pm IST

लंदन, 30 जुलाई (एपी) ब्रिटेन में बुधवार को एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ानों में कुछ समय की देरी हुई और इसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ब्रिटिश हवाई यातायात नियंत्रक ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डों ने कहा कि व्यवधान दूर होने में समय लगेगा, क्योंकि कई विमान और चालक दल मौजूद नहीं हैं।

राष्ट्रीय हवाई यातायात सेवा (एनएटीएस) ने कहा कि लंदन के दक्षिण पश्चिम में स्थित स्वानविक में उसके नियंत्रण केंद्र में आई समस्या के मद्देनजर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या सीमित की जा रही है।

 ⁠

लंदन के गैटविक हवाई अड्डे ने कहा कि इस समस्या के कारण ब्रिटेन से बाहर जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं, कुछ आने वाली उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है या उन्हें कुछ समय के लिए रोका गया है।

लंदन क्षेत्र के एक अन्य हवाई अड्डे, स्टैनस्टेड ने कहा कि ‘‘कई उड़ानों का प्रस्थान और आगमन’’ प्रभावित हुआ है और यात्रियों को अपनी एयरलाइन कंपनियों से प्रस्थान एवं आगमन संबंधी जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

एनएटीएस ने कहा कि शुरुआती चेतावनी के करीब 20 मिनट बाद इंजीनियरों ने समस्या का समाधान कर लिया और अब ‘‘सामान्य स्थिति बहाल की जा रही है’’।

एपी

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में