PM Modi Trinidad and Tobago Visit: सोहारी पत्ते पर परोसा गया दाल, भात और तरकारी..! चाव से भोजन का आनंद लेते दिखे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

PM Modi Trinidad and Tobago Visit: सोहारी पत्ते पर परोसा गया दाल, भात और तरकारी..! चाव से भोजन का आनंद लेते दिखे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

PM Modi Trinidad and Tobago Visit: सोहारी पत्ते पर परोसा गया दाल, भात और तरकारी..! चाव से भोजन का आनंद लेते दिखे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

PM Modi Trinidad and Tobago Visit| Image Credit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी/XI

Modified Date: July 4, 2025 / 10:50 am IST
Published Date: July 4, 2025 10:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • त्रिनिदाद एवं टोबैगो यात्रा पर पीएम मोदी
  • अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
  • सोहारी पत्ते पर भोजन करते दिखे पीएम मोदी

PM Modi Trinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद एवं टोबैगो यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 38 मंत्री और 4 सांसद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। पीएण ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया।

READ MORE: PM Modi Trinidad and Tobago Visit: बिहार की बेटी के देश पहुंचे पीएम मोदी, भोजपुरी चौताल की गूंज से हुआ भव्य स्वागत, संबोधन में कही ये बड़ी बातें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि, “प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में सोहारी पत्ते पर भोजन परोसा गया, जिसका त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, खासकर भारतीय मूल के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है। यहां, त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान अक्सर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है।”

READ MORE: Manmohan Singh University: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से जानी जाएगी यह यूनिवर्सिटी, इस शहर के भी नाम में बदलाव को कैबिनेट ने दी मंजूरी 

तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, पीएम मोदी को वहां दाल, भात और तरकारी परोसा गया है, जिसे इसे वे बहुत ही चाव से खा रहे हैं। बता दें कि, त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर को बिहार की बेटी कहा। इतना ही नहीं भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें बिहार का गौरव बताया। इसके अलावा उनके साथ अपने रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने  की बात कही।

 ⁠


लेखक के बारे में