Manmohan Singh University| Image Credit: IBC24 Customized
Manmohan Singh University: कर्नाटक। कर्नाटक में सीएम पोस्ट को लेकर मचे बवाल के बीच सीएम सिद्धारमैया की कैबिनेट ने बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि, कैबिनेट ने बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी के साथ दो शहरों का नाम बदल दिया है। बेंगलुरु यूनिवर्सिटी का नया नाम मनमोहन सिंह सिटी यूनिवर्सिटी होगा। यह देश का पहला विश्वविद्यालय है जिसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा बेंगलुरु ग्रामीण का नाम नार्थ बेंगलुरु और बागेपल्ली टाउन का नाम भाग्यनगर कर दिया है।
2017 में स्थापित की गई थी यूनिवर्सिटी
बता देंकि, बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी एक सरकारी संस्था है, जिसे पहले बेंगलुरु सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। यह विश्वविद्यालय 2017 में स्थापित किया गया था और 2020 में इसका नाम बदल दिया गया था। अब कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के तहत इसका नाम फिर बदल दिया गया है। इस पहल के तहत, गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज और गवर्नमेंट आरसी कॉलेज को घटक कॉलेजों के रूप में विश्वविद्यालय के अंतर्गत लाया जाएगा।
बेंगलुरु ग्रामीण और बागेपल्ली का नाम बदला
बेंगलुरु ग्रामीण को बेंगलुरु नॉर्थ और बागेपल्ली को भाग्यनगर के नाम से जाना जाएगा। मालूम हो की इससे पहले मई 2025 में सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ कर दिया था। उस समय यह प्रस्ताव डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की ओर से लाया गया था। अब दो और क्षेत्रों के नाम बदले जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार स्थानीय पहचान और प्रशासनिक सरलता के लिहाज़ से जिलों का पुनर्नामकरण कर रही है।