Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को सजा-ए-मौत!.. इनपर 5 ऐसे आरोप जिस पर बरी होना मुश्किल, अब ICT के फैसले पर नजर
बांग्लादेश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें आज ICT के उस फैसले पर टिकी हैं, जो देश के राजनीतिक भविष्य को कई स्तरों पर प्रभावित कर सकता है। क्या शेख हसीना दोषी करार दी जाएंगी या उन्हें आरोपों से राहत मिलेगी कुछ देर में तस्वीर साफ हो जाएगी।
Sheikh Hasina Reaction / Image Source: IBC24
- शेख हसीना पर 5 गंभीर आरोप।
- शेख हसीना पर ICT आज सुनाएगा फैसला।
- ढाका में कॉकटेल ब्लास्ट और आगजनी से हालात बेकाबू।
Sheikh Hasina Verdict: नई दिल्ली: बांग्लादेश में 16 महीनों के तख्तापलट के बाद अब हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं। राजधानी ढाका में कई जगहों पर कॉकटेल ब्लास्ट, आगजनी और भारी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कई गंभीर आरोप लगे हैं जिनपर आज ICT फैसला सुनाएगा।
ढाका में आवामी लीग समर्थकों के बड़े समूह सड़कों पर उतर आए और देश भर में बंद का आह्वान किया गया। पुलिस और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं, जबकि कई इलाकों में रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
आगजनी और विरोध प्रदर्शन
दरअसल लगातार 16 महीनों तक जारी अस्थिरता और तख्तापलट के बाद बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ चुका है। रविवार की रात राजधानी ढाका में कई जगहों पर आगजनी, कॉकटेल ब्लास्ट, बसों में आग और मशाल जुलूस जैसी घटनाएं देखने को मिली। इसके कारण लोग दहशत में आ गए हैं। अब आलम ये है कि हालातों पर काबू पाने के लिए ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) आयुक्त शेख मोहम्मद सज्जाद अली ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी कर दिया है। इन उथल-पुथल भरे हालातों के बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दर्ज हुए गंभीर मामलों पर आज अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण अपना फैसला सुनाने वाला है।
कहां-कहां हुए कॉकटेल विस्फोट?
रविवार रात 9 बजे, सेंट्रल रोड पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवहन मंत्री की सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन के घर के बाहर दो धमाके हुए। 9:30 बजे बांग्ला मोटर क्षेत्र में एक और कॉकटेल विस्फोट दर्ज किया गया। इसके बाद तितुमिर कॉलेज और अमताली चौराहे के पास फिर से दो धमाके हुए और एक बस में आग लगा दी गई।
शेख हसीना पर क्या हैं आरोप?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में कई गंभीर आरोपों के तहत मुकदमे दर्ज हैं। ये आरोप इस प्रकार हैं:
1. विपक्षी नेताओं को जबरन गायब करवाने का आरोप
ICT में दर्ज मामलों और शिकायतों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री पर राजनीतिक विरोधियों को कथित रूप से उठवाने और लापता करवाने की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
2. हिंसा के दौरान हत्याओं में भूमिका का आरोप
12 मई 2025 की एक जांच रिपोर्ट के हवाले से अभियोजन पक्ष का दावा है कि शेख हसीना पर हिंसा के दौरान हत्या के आदेश देने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा में महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 1400 लोगों की मौत और करीब 25,000 लोग घायल हुलोग घायल हुए।
3. विश्वविद्यालय छात्र अबू सईद की हत्या का आरोप
ICT में दायर मामलों में शेख हसीना, अभियुक्त असदुज्जमां खान कमाल और चौधरी अब्दुल्ला अल पर बेगम रोकैया विश्वविद्यालय के छात्र अबू सईद की बिना उकसावे हत्या करवाने का आरोप शामिल है।
4. चंखर पुल में 6 लोगों की हत्या का आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री पर ढाका के चंखर पुल इलाके में छह लोगों की हत्या में कथित संलिप्तता का दावा भी अभियोजन पक्ष करता है।
5. अशुलिया में हत्याओं और शव जलाने के आरोप
मुख्य अभियोजक ताजुल इस्लाम के अनुसार, शेख हसीना पर पाँच अलग-अलग आरोपों में कुल 13 हत्याओं का मामला दर्ज है। अशुलिया में कथित रूप से पांच लोगों को गोली मारकर हत्या करने, शवों को जलाने और एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का आरोप भी शामिल है।
ICT का आज आएगा फैसला
Sheikh Hasina Verdict: शेख हसीना के खिलाफ चल रही सुनवाई का लाइव प्रसारण बांग्लादेश के कई चैनलों पर किया गया था। मामले में बहस 23 अक्टूबर को पूरी हो चुकी है और आज 17 नवंबर को ICT अपना निर्णय सुनाएगा। इसी फैसले को लेकर तनाव और आशंकाओं का माहौल बना हुआ है।
फांसी की सजा की मांग
चूंकि आरोप गंभीर हैं और अधिकांश मामलों में हत्या से जुड़े हैं, इसलिए कई समूहों और राजनीतिक विरोधियों ने शेख हसीना के लिए फांसी की सजा की मांग की है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मामलों की गंभीरता को देखते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था, ताकि वो देश से बाहर न जा सकें।

Facebook



