अमेरिका की खुफिया जानकारियां सोवियत संघ को बेचने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिक एमेस की मृत्यु

अमेरिका की खुफिया जानकारियां सोवियत संघ को बेचने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिक एमेस की मृत्यु

अमेरिका की खुफिया जानकारियां सोवियत संघ को बेचने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिक एमेस की मृत्यु
Modified Date: January 7, 2026 / 12:34 pm IST
Published Date: January 7, 2026 12:34 pm IST

वाशिंगटन, सात जनवरी (एपी) अमेरिका की खुफिया जानकारियां सोवियत संघ को बेचने वाले सीआईए के पूर्व एजेंट एल्ड्रिक एमेस की 84 वर्ष की आयु में मैरीलैंड की जेल में मृत्यु हो गई।

कारागार ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि एमेस की मृत्यु सोमवार को हुई।

लगभग 31 साल तक अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए में काम करने वाले एमेस ने स्वीकार किया था कि उन्हें 1985 से 1994 तक अमेरिकी खुफिया जानकारी बेचने के लिए मॉस्को से 25 लाख डॉलर मिले थे।

 ⁠

उन्होंने 10 रूसी अधिकारियों और एक पूर्वी यूरोपीय अधिकारी की पहचान बताई थी, जो अमेरिका या ब्रिटेन के लिए जासूसी कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने उपग्रह के जरिये जासूसी से जुड़े अभियानों, गोपनीय बातचीत और जासूसी के सामान्य तरीकों की जानकारी भी दी थी।

सोवियत संघ को जानकारी साझा करने से पश्चिमी देशों के कई खुफिया एजेंट की मौत हुई थी और यह शीत युद्ध के दौरान सीआईए के लिए बड़ा झटका था।

उन्होंने जासूसी और कर चोरी के आरोप स्वीकार किए थे, जिसके बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अभियोजकों ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक अमेरिका से महत्वपूर्ण खुफिया जानकारियां छिपाए रखीं।

एमेस ने अदालत को बताया था कि वह इस विश्वासघात के लिए बेहद शर्मिंदा और अपराधबोध से ग्रस्त हैं। एमेस ने कहा था कि उन्होंने अपने कर्ज चुकाने के लिए ऐसा किया था।

एमेस के अनुसार उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने अमेरिका को स्पष्ट रूप से नुकसान पहुंचाया या मॉस्को की मदद की थी।

एफबीआई के अनुसार एमेस सीआईए के लैंगली मुख्यालय में सोवियत/पूर्वी यूरोप विभाग में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने पहली बार सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी केजीबी से संपर्क किया। रोम में तैनाती और वाशिंगटन लौटने के बाद भी उन्होंने गोपनीय जानकारी सोवियत संघ को दी।

इस दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसी को यह समझ नहीं आया कि सोवियत संघ इतने सारे एजेंट कैसे पकड़ पा रहा है।

एफबीआई एजेंट रॉबर्ट हैंसन ने भी इसी तरह विश्वासघात किया था, जिसे 2001 में पकड़ लिया गया था। हैंसन पर मॉस्को को गुप्त जानकारी बेचने के लिए 14 लाख डॉलर और हीरे लेने का आरोप था। हैंसन की 2023 में जेल में मृत्यु हो गई थी।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में