Mahasamund News: प्रश्न पत्र में विवादित सवाल ने मचाया बवाल! ‘मोना के कुत्ते का क्या नाम है’? विकल्पों में ‘राम’ का नाम, शिक्षा विभाग ने दी सफाई
Mahasamund News: शासकीय स्कूलो में कक्षा चौथी के अर्ध वार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में शिक्षा विभाग ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला सवाल पूछा है ।
mahasamund news/ image source: IBC24
- कक्षा चौथी के अंग्रेजी पेपर में कुत्ते के नाम के सवाल में “राम” का विकल्प
- धार्मिक संगठन आक्रोशित, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
- पुतला दहन, नारेबाजी और ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग
महासमुंद: महासमुंद शिक्षा विभाग का विवदास्पद कारनामा सामने आया है। शासकीय स्कूलो में कक्षा चौथी के अर्ध वार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में शिक्षा विभाग ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला सवाल पूछा है। वस्तुनिष्ठ सवाल में मोना के कुत्ते का क्या नाम है और चार विकल्पों में राम का भी नाम दिया है।
Mahasamund News Today: कक्षा चौथी के अंग्रेजी पेपर में कुत्ते के नाम के सवाल में “राम” का विकल्प
कुत्ते के नाम पर सवाल- जवाब में राम का नाम आने पर विश्व हिन्दू परिषद भड़क उठा है और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन कर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।जहां हिन्दू संगठन कार्यवाही की मांग कर रहा है , वही शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सारा दोष प्रिंटिंग प्रेस पर थोपते हुवे किसी को ठेस पहुंचने पर क्षमा याचना मांग रहे है ।
Mahasamund Chhattisgarh: धार्मिक संगठन आक्रोशित, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
महासमुंद के शासकीय विद्यालयों मे अर्ध वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है । 7 जनवरी को कक्षा चौथी का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र था । जिसमे पहला प्रश्न था कि what is the name of Mona,s dog? जवाब के चार विकल्प में a- Bala , b- No one is mentioned, c- Sheru , d- Ram लिखा था । जिसे लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गये और एकत्रित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला फूंका और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की ।
CG News: मामले की जांच जारी, आगे की कार्रवाई पर निगाहें लगी
इस पूरे मामले में हिन्दू संगठन के लोगो को कहना है कि हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिए ,वही जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जो पेपर छपा है वो हमारे विभाग द्वारा नही बनाया गया है । हम लोगो ने जो पेपर बनाया था वो छपा नही है । प्रिंटिंग वाले को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि वो ये पेपर कैसे छापा । अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है तो क्षमा मांगता हूँ ।

Facebook


