Pahalgam Terror Tttack: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, भारत में बैन हुआ पूर्व विदेश मंत्री का एक्स अकाउंट

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, भारत में बैन हुआ पूर्व विदेश मंत्री का एक्स अकाउंट

Pahalgam Terror Tttack: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, भारत में बैन हुआ पूर्व विदेश मंत्री का एक्स अकाउंट

Pahalgam Terror Attack | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 4, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: May 4, 2025 1:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक्स अकाउंट भारत में प्रतिबंधित किया गया।
  • 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए।
  • इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा (LeT) के 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली।

नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले को लेकर अभी तक देश में आक्रोश देखने को ​मिल रहा है, तो वहीं देश की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक लगातार कई कड़ा रुख अपना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रतिबंध लगा दी है। भारत के इस फैसले पाकिस्तान से बड़ा झटका लग सकता है।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

एक्स ने बताई वजह

Pahalgam Terror Attack इमरान खान और बिलावल भुट्टो के ‘एक्स’ अकाउंट पर एक संदेश लिखा हुआ सामने आ रहा है। इसमें लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में इसे भारत में रोक दिया गया है। पाकिस्तानी राजनेताओं के एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज ब्लैंक (खाली) दिख रही है।

 ⁠

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

आपको बता दें कि इससे पहले कई लोगों के एक्स अकाउंट बैन किए गए हैं। साथ ही कई यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। गौरतलब है कि जम्मू के पहलगाम में बसीरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में यूपी के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा (Let) के द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।