इस्लामाबाद, दो मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनके प्रतिद्वंद्वी एवं पश्तून राजनीतिक नेता महमूद खान अचकजई ने नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
सिंध प्रांत से आने वाले जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष हैं और उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का समर्थन प्राप्त है। दोनों प्रमुख दलों ने आठ फरवरी के आम चुनाव में खंडित जनादेश आने के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाया है।
जरदारी (68) का दूसरी बार राष्ट्रपति बनना तय है, क्योंकि उन्हें निर्वाचक मंडल में बहुमत रखने वाले दलों का समर्थन है। वह 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।
बलूचिस्तान के पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख अचकजई (75) को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के जेल में बंद नेता इमरान खान ने नामित किया है। संसद में, अचकजई को सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल का समर्थन मिलेगा, जो खान की पार्टी समर्थित निर्दलीय सांसदों का समूह है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को होगी। चुनाव 9 मार्च को होंगे।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)