यहां पूर्व राष्ट्रपति को हुई 11 साल की सजा, इस मामले में क्रिमिनल अदालत ने सुनाई दिया आदेश

यहां पूर्व राष्ट्रपति को हुई 11 साल की सजा, इस मामले में क्रिमिनल अदालत ने सुनाई दिया आदेश: former President was sentenced to 11 years

यहां पूर्व राष्ट्रपति को हुई 11 साल की सजा, इस मामले में क्रिमिनल अदालत ने सुनाई दिया आदेश

jail me band hai vidhayak

Modified Date: December 26, 2022 / 06:50 am IST
Published Date: December 26, 2022 6:47 am IST

माले : former President was sentenced to 11 years for Corruption : मालदीव की एक अदालत ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को धन शोधन और भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए 11 साल कैद की सजा सुनाई। मालदीव की अपराध अदालत ने यामीन पर 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने यामीन को सरकार के स्वामित्व वाले एक द्वीप को पट्टे पर देने के ऐवज में रिश्वत लेने का दोषी पाया।

Read More : बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पटल गई बच्चों से भरी स्कूल बस, 12 से अधिक बच्चे घायल

यामीन वर्ष 2013 से 2018 के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति थे। अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को धन शोधन के लिए सात साल और रिश्वत लेने के लिए चार साल की सजा सुनाई। यह पहली बार नहीं है, जब यामीन को दोषी पाया गया है। 2019 में एक अलग मामले में भी यामीन को धन शोधन का दोषी पाया गया था और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, दो साल बाद उच्चतम न्यायालय ने यह कहते हुए फैसले को पलट दिया कि सबूतों में विसंगतियां थीं और यह निर्णायक रूप से साबित नहीं हुआ कि यामीन ने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी धन में 10 लाख डॉलर का धन शोधन किया था।

 ⁠

Read More : बोर्ड परीक्षाओं के लिए बच्चों को जगाएंगे मंदिर-मस्जिद, यहां की सरकार ने निकाला अनोखा तरीका

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में