नेपाल में आभूषणों का अवैध व्यापार करने के आरोप में चार भारतीय गिरफ्तार
नेपाल में आभूषणों का अवैध व्यापार करने के आरोप में चार भारतीय गिरफ्तार
काठमांडू, 11 जून (भाषा) नेपाल में आभूषणों के अवैध व्यापार में कथित संलिप्तता के लिए चार भारतीय नागरिकों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेपाल पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर काठमांडू के मध्य स्थित न्यू रोड पर भारतीय नागरिकों द्वारा संचालित ‘मुन्ना जेम्स एंड ज्वैलर्स’ पर छापा मारा।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान हरिबोर शेख (43), सुरजीत दास (39), तमोल सद्र (40) और 16 वर्षीय एक किशोर के रूप में हुई है। ये सभी कोलकाता से ताल्लुक रखते हैं और वर्तमान में काठमांडू में रह रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विश्व अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने के आभूषण, हीरे और अन्य कीमती पत्थर बरामद किए गए हैं।
भाषा शफीक अमित
अमित

Facebook



