Russia Drone Attack on Kharkiv: खारकीव में रूसी ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत, 12 लोग घायल…
Russia Drone Attack on Kharkiv: रूसी सैनिकों ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात यूक्रेन के खारकीव शहर में कई ड्रोन हमले किये
Russia Drone Attack on Kharkiv
Russia Drone Attack on Kharkiv: कीव। रूसी सैनिकों ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात यूक्रेन के खारकीव शहर में कई ड्रोन हमले किये, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गये। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सीनीहुबोव ने यह जानकारी दी। रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर कम से कम 15 ड्रोन से हमले किये, जिनमें से कुछ को हवाई रक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया।
Read more: IPL 2024: आईपीएल मैचों पर करोड़ों की सट्टेबाजी, 31 एटीएम कार्ड समेत 8 सटोरिये गिरफ्तार…
Russia Drone Attack on Kharkiv: रूस द्वारा हाल ही में एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर किये गये हमले में तीन बचावकर्मियों की मौत हो गयी थी। घटनास्थल पर छह लोग घायल हुए थे। ड्रोन के हमले में एक अन्य 14 मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हुई, जिससे 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी थी। हाल के कुछ हफ्तों में रूसी सैनिकों ने खारकीव को लगातार निशाना बनाया है। यूक्रेन का यह पूर्वी शहर रूस की सीमा के करीब है और उस पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन दोनों से हमला किया गया।

Facebook



