डलास, 13 मार्च (एपी) अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास शहर में एक रिहायशी इमारत में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी। एक टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है।
टेलीविजन समाचार चैनल डब्ल्यूएफएए-टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना रविवार की रात हुई। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर उत्तर-पश्चिम डलास इलाके में गोलीबारी हुई।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर चार लोगों को गोलियां लगीं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना में मारे गए लोगों के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
एपी रवि कांत मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तीसरी बार पिता बने आतिफ असलम
1 hour ago