अमेरिका में बवंडर के चलते चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

अमेरिका में बवंडर के चलते चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 10:29 PM IST

पेरिटोन (अमेरिका), 16 जून (एपी) अमेरिका में आए विकराल बवंडर के चलते कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन की मौत टेक्सास पैनहैंडल जबकि एक की फ्लोरिडा पैनहैंडल में हुई है।

टेक्सास के पेरिटोन में ओचिल्ट्री काउंटी शेरिफ टेरी बुचर्ड ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर बवंडर आने से तीन लोगों की मौत हो गई और बचाव के प्रयास जारी हैं।

काउंटी के प्रवक्ता एंडी गिब्सन ने ‘पेंसाकोला न्यूज जर्नल’ को बताया कि फ्लोरिडा पैनहैंडल में बृहस्पतिवार की रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर चार हो गई है।

एपी जोहेब माधव

माधव