अमेरिका में चार लोगों की हत्या का संदिग्ध फरार, तलाश जारी

अमेरिका में चार लोगों की हत्या का संदिग्ध फरार, तलाश जारी

अमेरिका में चार लोगों की हत्या का संदिग्ध फरार, तलाश जारी
Modified Date: July 16, 2023 / 08:29 am IST
Published Date: July 16, 2023 8:29 am IST

हैम्पटन (अमेरिका), 16 जुलाई (एपी) अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में प्राधिकारी एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिस पर अटलांटा उपनगर में तीन पुरुषों तथा एक महिला की गोली मारकर हत्या करने का संदेह है।

हैम्पटन पुलिस प्रमुख जेम्स टर्नर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध आंद्रे लॉन्गमोर (40) के पास हथियार है और वह खतरनाक हो सकता है।

गोलीबारी की यह घटना शनिवार सुबह हुई।

 ⁠

अधिकारियों ने हत्या के बारे में बहुत कम जानकारियां दी हैं। टर्नर ने बताया कि एक ही इलाके में एक के बाद एक चार शव मिले हैं। लॉन्गमोर हैम्पटन का रहने वाला है लेकिन उन्होंने इस घटना के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं दी।

आरोपी हत्याओं के बाद से फरार है और प्राधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं। वे एक कार की भी तलाश कर रहे हैं जिसमें लॉन्गमोर हो सकता है। उसके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए 10,000 डॉलर का इनाम भी घोषित किया गया है।

आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में इस साल सामूहिक गोलीबारी की यह 31वीं घटना है और इनमें अब तक कम से कम 153 लोग मारे जा चुके हैं।

एपी गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में